11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन दिलाने के नाम पर महिला से लिए सात लाख

जमीन दिलाने के नाम पर एक शातिर ने पहले तो महिला से सात लाख रुपये ले लिए परंतु इसके बाद भी महिला को जमीन तो नहीं दी गई.

शेखपुरा. जमीन दिलाने के नाम पर एक शातिर ने पहले तो महिला से सात लाख रुपये ले लिए परंतु इसके बाद भी महिला को जमीन तो नहीं दी गई. परंतु उसे लगातार धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद गांव निवासी पीड़ित महिला शमा परवीन ने डीएम के जनता दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई .पीड़ित ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही 02 कट्ठा जमीन बेची थी और उसके एवज में उसके पास जो पैसे मिले थे. उससे वह दूसरी जगह जमीन खरीदना चाह रही थी. इसी क्रम में विद्यापुर गांव के रहने वाले रामदयाल ने उन्हें जमीन दिलाने का भरोसा दिया था. इस दौरान उन्हें कच्ची रोड में एक जमीन भी दिखाई गई थी और वह जमीन उन्हें पसंद भी आ गई .इस क्रम में उन्होंने एडवांस के रूप में 05 लाख रुपये नगद एवं 02 लाख 10 हजार रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किया था. पीड़िता ने बताया कि इतनी बड़ी रकम देने के बाद जब भी वह जमीन के लिए आरोपी से संपर्क करती है तो उसे लगातार टालमटोल किया जाता है .अब तो आरोपी उसे धमकी भी देने लगा है. पीड़िता ने कहा कि ना तो उसे जमीन दी जा रही है और ना ही उसने जो रुपए दिए थे, उसे वापस किया जा रहा है .पीड़िता ने डीएम को आवेदन सौंपते हुए इस पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाई. डीएम ने इस मामले में जांच का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel