बिहारशरीफ. शांति मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन कुण्डलपुर के समीप में बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन कॉलेज के सचिव अंजनी कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से एक थे. महात्मा गांधी के नेतृत्व में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई और बाद में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने. उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता भी कहा जाता है. बच्चों से उनका विशेष लगाव था, इसलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे. सेमिनार को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जयकांत कुमार ने कहा कि नेहरू जी के जन्मदिन पर हम न केवल उन्हें याद करते हैं, बल्कि बच्चों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा करते हैं. यह हमारी जिम्मेदारी है कि सभी बच्चों को उनका अधिकार मिले और वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें अच्छे वातावरण, शिक्षा और प्रेम की जरूरत है ताकि वे देश को आगे बढ़ा सकें. उन्होंने कहा कि बाल तस्करी, बाल विवाह, यौन शोषण और बाल श्रम जैसी कुप्रथाओं से बच्चों को बचाना जरूरी है. साथ ही हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए. सभी को मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में उप प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार, प्रशासक आनंद मोहन, प्रो. अमृतेश कुमार, प्रो. रामचंद्र प्रसाद यादव, प्रो. विवेक चंद्र पांडे, प्रो. शैलेश राम, प्रो. अंजली कुमारी, प्रो. प्रियतम प्रियदर्शी, प्रो. राजेश राम सहित अन्य प्रशिक्षुओं ने नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

