31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा की महिला खिलाड़ी का बिहार टीम में चयन

नालंदा जिले के सिलाव प्रखण्ड अंतर्गत महुरी गांव निवासी शोभना साकेत का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू क्रिकेट अंडर 23 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के लिए बिहार के महिला टीम में किया गया है.

बिहारशरीफ. नालंदा जिले के सिलाव प्रखण्ड अंतर्गत महुरी गांव निवासी शोभना साकेत का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू क्रिकेट अंडर 23 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के लिए बिहार के महिला टीम में किया गया है. सिलाव के माहुरी गांव निवासी किसान पिता राकेश रंजन तथा शिक्षिका माता वीणा कुमारी के पुत्री शोभना साकेत को बचपन से ही क्रिकेट पसंद था जिस कारण डीएवी स्कूल मे पढ़ने के क्रम मे क्रिकेट खेलने और सिखने का मौका मिला. डीएवी स्कूल क्रिकेट टीम से शुरुआत करते हुए नालंदा जिले क्रिकेट संघ मे निबंधन कराकर क्रिकेट मे अपना रास्ता बनाया. इसी कड़ी में मेहनत और लगन का फल है की आज बिहार टीम मे स्थान मिला है. आपको बता दे की इस वर्ष बिहार के लिए नालंदा के वीर प्रताप सिंह बिहार रणजी टीम के कप्तान बनाए गए, अर्णव किशोर को बिहार राज्य अंडर 23 टीम में चयन हुआ. अंडर 19 मे गौतम कुमार तथा बिहार अंडर 16 मे लक्ष प्रकाश का चयन हुआ है. नालंदा जिला क्रिकेट संघ और नालंदा के लिए गर्व की बात है की एक ही साल मे इतने सारे खिलाड़ियों को बिहार टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला. इनके चयन पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, संयुक्त सचिव सजीव कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इक़बाल, हैदर अली, संतोष पांडे, विजय प्रकाश पिन्नु, दीपक, बिक्रम, परवेज़ मुस्तफ़ा, मनीष, अंकित, सफा रिज़वी, अखिलेश कुमार इत्यादि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें