बिंद. थाना क्षेत्र के कथराही गांव में दीपनगर थाना की पुलिस ने बिंद पुलिस के सहयोग से जेल से फरार हत्या के आरोपी के घर कुर्की जब्ती किया. जेल से फरार हत्या मामले का आरोपी कथराही गांव निवासी लालो मिस्त्री का पुत्र रणविजय कुमार है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि जेल से फरार हत्या मामले के आरोपी रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव निवासी यू ट्यूवर हराधन कुमार कि तेजधार हथियार से हत्या कर दिया था. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन कारागार में बंद आरोपी पाँच माह पहले जेल कि दीवार फांदकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाकर न्यायालय में समर्पण करने की नोटीस भी चिपकाया. इसके बाबजूद भी जेल से फरार आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ. आत्मसमर्पण नहीं करने पर दीपनगर थाना के सहयोग से कुर्की जब्ती की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

