बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की दिशा में जिले ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम पूरा कर लिया है. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की जांच और सीलिंग का कार्य संपन्न हो गया है. इस प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया और उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों को हर कदम पर मौजूद रहने का मौका दिया गया. यह महत्वपूर्ण अभ्यास 29 से 31 अक्टूबर के बीच तीन दिनों तक चला. निर्वाचन आयोग के सख्त नियमों का पालन करते हुए हर ईपीएम की पूरी तरह जांच की गई. सुनिश्चित किया गया कि हर मशीन बिल्कुल ठीक से काम कर रही है. इसके बाद, उन्हें सुरक्षित तरीके से सील करके स्ट्रॉन्ग रूम में रख दिया गया. प्रक्रिया की विश्वसनीयता साबित करने के लिए एक खास कदम उठाया गया. कुल मशीनों में से 5 प्रतिशत पर बैलेट पेपर के बजाय टेस्ट वोट डाले गए. हर चुनी हुई मशीन पर करीब 1000-1000 टेस्ट वोट डालकर यह सुनिश्चित किया गया कि ईवीएम के परिणाम और वीवीपैट की स्लिप में प्रिंट हुए वोट एकदम मेल खा रहे हैं. इससे पूरी प्रणाली की शुद्धता को एक ठोस आधार मिला. इन मशीनों की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. पूरी सीलिंग प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है. स्ट्रॉन्ग रूम्स में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी लगातार होगी. मतदान के दिन ही, उम्मीदवारों की मौजूदगी में इन कमरों को खोला जाएगा. मतदान केंद्रों तक मशीनों का परिवहन भी कड़ी सुरक्षा के साथ किया जाएगा. निर्वाचन अधिकारियों ने इस पूरी व्यवस्था को चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम बताया है. उनका कहना है कि इससे मतदाताओं का विश्वास और मजबूत होगा और लोकतंत्र की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया की शुद्धता बनी रहेगी. अब पूरा फोकस मतदान दिवस की तैयारियों पर है, जहां इन्हीं मशीनों के जरिए जनता अपनी पसंद का प्रतिनिधि चुनेगी. अब ये सीलबंद मशीनें जिले के विभिन्न केंद्रों पर कड़े पहरे में हैं: नालंदा: रास बिहारी हाई स्कूल, नालंदा हरनौत और बिहारशरीफ: सोगरा हाई स्कूल, बिहारशरीफ अस्थावां: पीएमएस कॉलेज, बिहारशरीफ हिलसा और इस्लामपुर: राम बाबू उच्च विद्यालय, हिलसा राजगीर: आरडीएच स्कूल, राजगीर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

