बिहारशरीफ. स्कूली बच्चों में शुरुआत से ही विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने की आवश्यकता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी देश के विकास में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए हमें नई पीढ़ी में अधिक से अधिक वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने की आवश्यकता है. कैंब्रिज स्कूल पहड़पुरा में रविवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के अवसर पर स्कूल के सचिव अरविंद कुमार स्कूल के छात्र- शिक्षकों तथा अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में विज्ञान पूरे विश्व को आर्थिक रूप से संचालित कर रहा है. वस्तुओं की अपेक्षा तकनीकें ऊंची कीमतों पर बिकती है. विज्ञान हमारे दैनिक जीवन से लेकर कृषि, अभियंत्रण, सूचना तकनीक, अंतरिक्ष, सामुद्रिक जगत तक में अपनी पकड़ बना चुका है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य की बड़ी और बेशकीमती तकनीक है. जिसमें पूरी दुनिया को बदलने की ताकत है. ऐसे में हमारे बच्चे भी दुनिया की तकनीक से कदम से कदम मिलाकर चलें. इसके लिए अभी से ही तैयारी करनी होगी. किसी भी देश की प्रगति वैज्ञानिक अनुसंधानों पर ही निर्भर करता है. उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाए गए एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक मॉडल का निरीक्षण कर उनकी तारीफ की. स्कूल के बच्चों ने स्मार्ट डस्टबिन, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, वाटर मेंटेनेंस, डिजास्टर अलर्ट टेक्नोलॉजी, इंटीग्रेटेड स्मार्ट सेफ्टी सिस्टम, डीप इरीगेशन आदि का मॉडल बनाकर स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेजोड़ प्रदर्शन किया. विद्यालय के सचिव अरविंद कुमार ने बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों का गहराई से निरीक्षण कर उनकी प्रशंसा की. स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के लिए वर्ग 6 एवं 7 के बच्चों का एक ग्रुप जबकि वर्ग 8 से 10 तक के बच्चों का दूसरा ग्रुप बनाकर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. वर्ग 6 एवं 7 में आनंद आर्या की टीम को उनके ””””””””स्मार्ट डस्टबिन”””””””” मॉडल के लिए प्रथम पुरस्कार, जबकि छात्रा जाह्नवी की टीम को ””””””””ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट”””””””” के मॉडल लिए द्वितीय पुरस्कार तथा छात्रा अलीशा की टीम को उनके ””””””””वाटर मैनेजमेंट मॉडल”””””””” को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. इसी प्रकार वर्ग 8 से 10 तक के बच्चों के ग्रुप में प्रथम पुरस्कार तेजस्वी की टीम को उनके बनाए गए ””””””””स्मार्ट डस्टबिन”””””””” मॉडल के लिए दिया गया, जबकि द्वितीय पुरस्कार आदित्या आर्या की टीम को उनके द्वारा बनाए गए ””””””””इंटीग्रेटेड स्मार्ट सेफ्टी सिस्टम”””””””” के लिए दिया गया. इस ग्रुप में तृतीय पुरस्कार स्वाति की टीम को उनके द्वारा बनाए गए मॉडल ””””””””डीप इरीगेशन सिस्टम”””””””” के लिए प्रदान किया गया. स्कूल के सचिव अरविंद कुमार के द्वारा सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.बच्चों में शुरुआत से ही वैज्ञानिक सोच जरूरी : अरविंद कैंब्रिज स्कूल पहड़पुरा में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
बिहारशरीफ. स्कूली बच्चों में शुरुआत से ही विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने की आवश्यकता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी देश के विकास में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए हमें नई पीढ़ी में अधिक से अधिक वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने की आवश्यकता है. कैंब्रिज स्कूल पहड़पुरा में रविवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के अवसर पर स्कूल के सचिव अरविंद कुमार स्कूल के छात्र- शिक्षकों तथा अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में विज्ञान पूरे विश्व को आर्थिक रूप से संचालित कर रहा है. वस्तुओं की अपेक्षा तकनीकें ऊंची कीमतों पर बिकती है. विज्ञान हमारे दैनिक जीवन से लेकर कृषि, अभियंत्रण, सूचना तकनीक, अंतरिक्ष, सामुद्रिक जगत तक में अपनी पकड़ बना चुका है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य की बड़ी और बेशकीमती तकनीक है. जिसमें पूरी दुनिया को बदलने की ताकत है. ऐसे में हमारे बच्चे भी दुनिया की तकनीक से कदम से कदम मिलाकर चलें. इसके लिए अभी से ही तैयारी करनी होगी. किसी भी देश की प्रगति वैज्ञानिक अनुसंधानों पर ही निर्भर करता है. उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाए गए एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक मॉडल का निरीक्षण कर उनकी तारीफ की. स्कूल के बच्चों ने स्मार्ट डस्टबिन, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, वाटर मेंटेनेंस, डिजास्टर अलर्ट टेक्नोलॉजी, इंटीग्रेटेड स्मार्ट सेफ्टी सिस्टम, डीप इरीगेशन आदि का मॉडल बनाकर स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेजोड़ प्रदर्शन किया. विद्यालय के सचिव अरविंद कुमार ने बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों का गहराई से निरीक्षण कर उनकी प्रशंसा की. स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के लिए वर्ग 6 एवं 7 के बच्चों का एक ग्रुप जबकि वर्ग 8 से 10 तक के बच्चों का दूसरा ग्रुप बनाकर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. वर्ग 6 एवं 7 में आनंद आर्या की टीम को उनके ””””””””स्मार्ट डस्टबिन”””””””” मॉडल के लिए प्रथम पुरस्कार, जबकि छात्रा जाह्नवी की टीम को ””””””””ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट”””””””” के मॉडल लिए द्वितीय पुरस्कार तथा छात्रा अलीशा की टीम को उनके ””””””””वाटर मैनेजमेंट मॉडल”””””””” को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. इसी प्रकार वर्ग 8 से 10 तक के बच्चों के ग्रुप में प्रथम पुरस्कार तेजस्वी की टीम को उनके बनाए गए ””””””””स्मार्ट डस्टबिन”””””””” मॉडल के लिए दिया गया, जबकि द्वितीय पुरस्कार आदित्या आर्या की टीम को उनके द्वारा बनाए गए ””””””””इंटीग्रेटेड स्मार्ट सेफ्टी सिस्टम”””””””” के लिए दिया गया. इस ग्रुप में तृतीय पुरस्कार स्वाति की टीम को उनके द्वारा बनाए गए मॉडल ””””””””डीप इरीगेशन सिस्टम”””””””” के लिए प्रदान किया गया. स्कूल के सचिव अरविंद कुमार के द्वारा सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

