एकंगरसराय. शुक्रवार को भारतीय जन जागरण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रखर समाजसेवी पार्थु गाँव निवासी महेन्द्र प्रसाद बिन्द ने राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन नई दिल्ली के तहत दर्जनों गरीब-असहाय बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया .स्कूल बैग मिलने से बच्चों में काफी खुशी देखी गई. इस अवसर पर समाजसेवी महेन्द्र प्रसाद बिन्द ने कहा कि बच्चों में प्रतिभाओ की कमी नही है, सिर्फ उसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से से अपील किया है ,कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी अवश्य देने का काम करे.एवं अपने-अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजे और अपने आस-पास के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें.शिक्षा के बगैर लोगों का जीवन अधूरा है.महेन्द्र बिन्द द्वारा किये जा रहे कार्य को लेकर बच्चों एवं आमलोगों में काफी उत्साह देखा गया.लोगों ने इस कार्य को लेकर काफी सराहना की जा रही हैं.इस अवसर पर रंजीत बिन्द, मिश्री बिन्द, फुला कुमारी, सर्विला देवी, प्रतिमा कुमारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

