बिहारशरीफ. बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ले में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़ित युवक रहुई थाना क्षेत्र के ढिबरापर गांव निवासी महेंद्र कुमार का पुत्र शिव कुमार है. घायल युवक ने बताया कि वह घर से 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर ऑटो से बैंक जा रहा था. इसी दौरान इमादपुर के पास दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने ऑटो को रोका और जबरन उसे नीचे उतार लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्तौल की बट से युवक के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद आरोपी युवक के पास से रुपये लूटकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि पीड़ित और आरोपियों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है. आपसी रंजिश में मारपीट की घटना है रुपये छीनने की बात सरासर गलत है. फिलहाल पीड़ित की ओर से आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

