बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनज़र नालंदा पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से गुरुवार को पुलिस केंद्र नालंदा में दंगा निरोधक दल की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. यह मॉक ड्रिल पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देशानुसार आयोजित की गई, जिसमें आपात स्थिति से निपटने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए टियर गन के उपयोग का पूर्वाभ्यास किया गया. इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी संभावित सांप्रदायिक तनाव, भीड़ नियंत्रण या असामाजिक गतिविधियों की स्थिति में पुलिस बलों की तत्परता को परखना था. अभ्यास के दौरान पुलिस जवानों को दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रभावी उपयोग की जानकारी दी गई और विभिन्न आपात परिस्थितियों में त्वरित एवं संयमित कार्रवाई के तौर-तरीके समझाए गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मॉक ड्रिल इस बात का प्रमाण है कि पुलिस प्रशासन मतगणना दिवस पर शांतिपूर्ण माहौल और विधि व्यवस्था संधारण के लिए पूरी तरह तैयार है. नालंदा पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

