अस्थावां. प्रखंड कार्यालय में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार ने की, जबकि विधायक डॉ जितेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि थे. बीडीओ सीमा कुमारी ने विधायक का फूलों की माला और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. विधायक ने मनरेगा, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य और पंचायत से जुड़े विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पहुँचे. समिति अध्यक्ष अजय कुमार ने सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने को अपनी प्राथमिकता बताया. उपाध्यक्ष रवि कुमार ने अंचलाधिकारी से लंबित भूमि कार्यों को शीघ्र निष्पादित करने की मांग की. दोपहर सत्र में नगर पंचायत के 2025-26 बजट पर चर्चा हुई. विधायक ने विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया और बजट के न्यायसंगत वितरण की रूपरेखा तैयार की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है