बिहारशरीफ. नगर निगम के सभाकक्ष में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति बैठक की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता मेयर ने की़ बैठक में उप मेयर समेत समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे़ बैठक के दौरान जहां गत हुई बैठक की संपुष्टि की गयी, वहीं कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. विशेषकर नागरिक सेवा को उपलब्ध कराने में आ रहे दिक्कतों को अविलंब दूर करने के लिये कर्मियों को निर्देश दिया गया. इस दौरान जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के कार्यों की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि काफी आवेदन का निष्पादन ससमय नहीं हो पा रहा है जिसके लिये इसका कारण भी जाना गया और कर्मियों से कहा गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर ही जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों को बनाना सुनिश्चित करें. इसके अलावे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के कार्यों की समीक्षा की गयी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

