14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने माने गांव में लगाये गये भीम समग्र सेवा शिविर का लिया जायजा

डीएम आरिफ अहसन ने चेवाड़ा प्रखंड के चकन्दरा पंचायत अंर्तगत माने गांव में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर का जायजा लिया गया.

शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन ने चेवाड़ा प्रखंड के चकन्दरा पंचायत अंर्तगत माने गांव में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर का जायजा लिया गया. शिविर में लगाये गये विभिन्न विभाग के स्टॉल पर जाकर न केवल प्राप्त आवेदनों के बारे में जाना बल्कि वहां उपस्थित आमलोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. डीएम ने शिविर के उद्देश्य का उल्लेख करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में सरकार की कई कल्याणकारी योजना के लाभ से योग्य लाभुक भी वंचित रह जाते हैं. इसी को ध्यान में रखकर महादलित टोलों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है और सभी योग्य लाभुकों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है. इसके लिए विभिन्न विभागों के कर्मियों को डोर-टू-डोर सर्वे कर योजनाओं की जानकारी एवं योग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने आमलोगों से अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया. डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर में जो भी आवेदन प्राप्त होते हैं उनका यथासंभव ऑन स्पॉट निष्पादन करें. राज्य भर में महादलित टोलों में जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री के द्वारा भीम समग्र सेवा अभियान का प्रारंभ किया गया है. अभियान का थीम- हर टोला, हर परिवार, हर सेवा है. जिसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, आवास पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में से 22 प्रमुख योजनाओं आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य पेंशन, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, समेकित बाल विकास योजनाएं अंतर्गत दी जाने वाली योजनाओं इत्यादि के लाभ से सभी महादलित टोलों के योग्य लाभुकों को आच्छादित किया जा रहा है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, शेखपुरा, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel