बिहारशरीफ. बाबा मणिराम अखाड़ा लंगोटा जुलूस व मेला आयोजन को लेकर बुधवार को काजले वैभव नितिन अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ की अध्यक्षता में समाहरणालय में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संबंधित पदाधिकारी, थाना प्रभारी, नगर निगम के अधिकारी और न्यास समिति के सदस्य शामिल हुए. बैठक में आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गयी और व्यवस्था से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. जुलूस और मेला के दौरान बाबा मणिराम अखाड़ा मेला परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चापाकलों की मरम्मत, मेडिकल टीम की तैनाती व मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्गों की मरम्मत व सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए. मेला परिसर व सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे. न्यास समिति के सदस्य अमरकांत भारती द्वारा उठाए गए सुझाव पर, उप नगर आयुक्त को अस्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही न्यास समिति को भी अपने स्तर से कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. जुलूस में भाग लेने वाले व्यक्तियों से तत्काल संपर्क कर आवेदन प्राप्त करने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश सभी थाना अध्यक्षों को दिए गए हैं. मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम व मेडिकल टीम के लिए स्थल उपलब्ध कराने और स्वयंसेवकों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी न्यास समिति को सौंपी गयी है. बिहार, लहेरी, सोहसराय और दीपनगर थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष निगरानी रखें और विधि व्यवस्था बनाए रखें. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बाबा मणिराम अखाड़ा मेला एक पारंपरिक और धार्मिक आयोजन है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु और आम लोग शामिल होते हैं़ ऐसे में प्रशासनिक तैयारी, शांति व्यवस्था और साफ-सफाई सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

