शेखपुरा. आसनसोल से गया के बीच शेखपुरा से नवादा होते हुए एक दिवसीय मेमू स्पेशल ट्रेन परिचालन को लोगों ने नियमित करने की मांग की है.फिलहाल यह ट्रेन सोमवार को मात्र एक दिन के लिए रवाना हुई. ट्रेन संख्या 03515 आसनसोल–गया मेमू स्पेशल सोमवार को आसनसोल स्टेशन से गया के लिए रवाना हुई. यह ट्रेन मधुपुर, किऊल और शेखपुरा होते हुए रात्रि में गया पहुंची. वापसी में ट्रेन संख्या 03516 गया–आसनसोल मेमू स्पेशल रात्रि 12:50 बजे गया से खुल कर और अगले दिन सुबह 11:40 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वापसी यात्रा के दौरान यह ट्रेन नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा होते हुए आसनसोल पहुंचेगी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रेन मेमू रैक से संचालित की जा रही है. फिलहाल इस सेवा की अवधि मात्र एक दिन रखी गई है. इधर जिलेवासियों ने इस ट्रेन को नियमित करने की मांग की है. जिससे गया से आसनसोल तक की यात्रा इस इलाके के लोगों के लिए बेहद आसान होगा. इस ट्रेन को नियमित कर दिया जाए, तो शेखपुरा और नवादा सहित पूरे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

