36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में पहला रिफ्रेशर कोर्स शुरू

शहर के बिहार खेल विश्वविद्यालय और राज्य शिक्षण शोध व प्रशिक्षण परिषद, पटना ( एससीइआरटी) के बीच हुए समझौता के तहत शारीरिक शिक्षा विषय के व्याख्याता के लिए आवासीय एडवांस्ड रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में हुआ है.

राजगीर. शहर के बिहार खेल विश्वविद्यालय और राज्य शिक्षण शोध व प्रशिक्षण परिषद, पटना ( एससीइआरटी) के बीच हुए समझौता के तहत शारीरिक शिक्षा विषय के व्याख्याता के लिए आवासीय एडवांस्ड रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में हुआ है. इस रिफ्रेशर कोर्स का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, आइएएस (सेवानिवृत्त) ने किया. इस अवसर पर कुलसचिव रजनी कांत, आइएएस (सेवानिवृत्त), निशिकांत तिवारी, परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन एवं डाॅ सैयद मोहम्मद अयूब विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा, एससीइआरटी भी उपस्थित थे. मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा ने खेल में नूतन तकनीक के प्रयोग को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि इस रिफ्रेसर कोर्स के माध्यम से शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान में विगत वर्षों के ज्ञान, उसका अनुप्रयोग एवं शोध को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस रिफ्रेशर कोर्स में अधिकतम 50 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण आरंभ किया गया है. प्रत्येक बैच का प्रशिक्षण सोमवार से शनिवार तक एक सप्ताह के लिए आयोजित किया जायेगा. कोर्स समाप्ति के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. पहले बैच के प्रशिक्षु परिषद द्वारा चयनित शारीरिक शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय में योगदान दिया गया है. विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक के निर्णय अनुसार परीक्षा नियंत्रक सह डीन निशिकांत तिवारी को पाठ्यक्रम निदेशक नियुक्त किया गया है. यह रिफ्रेशर कोर्स उनके निर्देशन में संचालित किया जायेगा. रिफ्रेशर कोर्स के दौरान देशभर से विशेषज्ञ एवं विजिटिंग फैकल्टी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान के नवीनतम अनुसंधान एवं ज्ञान पर प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. पहले दिन की शुरुआत पाठ्यक्रम निदेशक तिवारी की प्रस्तुति से हुई. परीक्षा नियंत्रक निशिकांत तिवारी ने विश्वविद्यालय के अधिनियम, प्रशासकीय संरचना, सांविधिक निकाय एवं आधारभूत संरचना के संबंध में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी. पहले दिन के सत्र में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान (आईजीआईपीइएसएस) नई दिल्ली के प्रो डॉ. ललित शर्मा ने खेल मनोविज्ञान और हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के डीन प्रो. योगेश चंद्र ठाकुर ने खेलों की ऐतिहासिक यात्रा पर व्याख्यान दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel