राजगीर. शहर के स्टेट गेस्ट हाउस परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ शुक्रवार को अपराह्न 3:00 बजे होगा. इस भव्य सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीप प्रज्वलित कर करेंगे. उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा तथा ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. राजगीर महोत्सव के साथ-साथ ग्रामश्री मेला का आयोजन भी किया जा रहा है, जो 25 दिसंबर तक चलेगा. राजगीर महोत्सव के दौरान तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की निरंतर धूम रहेगी. महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खेर अपनी सुमधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. दूसरे दिन शनिवार को इंडियन आइडल फेम गायक सलमान अली की प्रस्तुति होगी. स्थानीय कलाकारों द्वारा भी विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. महोत्सव की अंतिम शाम रविवार को प्रसिद्ध बॉलीवुड पार्श्व गायिका भव्या पंडित एवं अन्य कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ इस अवधि में विभिन्न खेल एवं सामाजिक आयोजन भी किये जायेंगे. कबड्डी, खो-खो, दंगल, क्रिकेट प्रतियोगिता, महिला महोत्सव, तांगा सज्जा एवं पालकी सज्जा जैसे कार्यक्रम महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे. दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन होना है. इसमें पुरुष और महिला पहलवानों द्वारा अपने कौशल का प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं ग्रामश्री मेला के अंतर्गत पुस्तक मेला, कृषि मेला, व्यंजन मेला, नुक्कड़ नाटक, आर्ट गैलरी एवं अन्य विविध प्रदर्शनियों का आयोजन 25 दिसंबर तक किया जायेगा. महोत्सव और मेला का मुख्य आयोजन स्टेट गेस्ट हाउस परिसर में किया जायेगा, जबकि खेल महोत्सव के आउटडोर एवं इनडोर खेलों का आयोजन आरडीएच प्लस टू स्कूल के स्थान पर अब पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में किया जाएगा. खेल प्रतियोगिताओं में अंडर-17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं भाग लेंगी. आउटडोर खेलों में शुक्रवार को कबड्डी, शनिवार को खो-खो तथा रविवार को क्रिकेट (केवल बालक वर्ग) आयोजित किया जाएगा. वहीं इनडोर खेलों में शुक्रवार को कराटे, शनिवार को ताइक्वांडो और रविवार को वुशु प्रतियोगिता होगी, जिसमें बालक और बालिका दोनों वर्ग शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

