बिहारशरीफ. गिरियक थाना क्षेत्र के कोइरी बिगहा में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की. जिला खनन कार्यालय की टीम ने गिरियक थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बलों के साथ संयुक्त छापेमारी कर तीन ट्रैक्टर जब्त किए, जिनमें बिना वैध चालान के बालू लदा था. खनन पदाधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को देखते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गए. जांच के दौरान जब्त किए गए ट्रैक्टरों के मालिक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, जिससे अवैध खनन और परिवहन की पुष्टि हुई. इसके बाद प्रशासन ने वाहनों को थाना लाकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की. इस मामले में एम.एम. (डी.आर.) एक्ट, 1957 और बिहार खनिज नियमावली 2019 व 2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला खनन विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है