21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरबीघा नगर परिषद की बैठक में प्रस्तावों की स्वीकृति

बरबीघा नगर परिषद के सभाकक्ष में बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. सभापति शोनू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपसभापति निधि कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूर्व सभापति रौशन कुमार, वार्ड पार्षद विकास कुमार, अंजू देवी सहित अन्य वार्ड पार्षद के अलावे कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार, सीटी मैनेजर राजीव आनंद व स्वच्छता पदाधिकारी राजवर्धन व सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

बरबीघा. बरबीघा नगर परिषद के सभाकक्ष में बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. सभापति शोनू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपसभापति निधि कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूर्व सभापति रौशन कुमार, वार्ड पार्षद विकास कुमार, अंजू देवी सहित अन्य वार्ड पार्षद के अलावे कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार, सीटी मैनेजर राजीव आनंद व स्वच्छता पदाधिकारी राजवर्धन व सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित थे. बैठक में कई प्रमुख प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर परिषद बरबीघा में पूर्व से बहुत कम मकान कर निर्धारित है, जबकि अन्य शहर में मकान कर अधिक है, जिसके कारण सरकार के द्वारा मिलने वाली राशि में कटौती की जाती है. नगर विकास व आवास विभाग द्वारा वर्ष 2013 से प्रधान मुख्य सड़क में मकान कर अधिकतम- 43 रुपया, मुख्य सड़क में मकान कर अधिकतम-29 रुपया तथा अन्य सड़क में मकान कर अधिकतम-14 रुपया निर्धारित किया हुआ है. इस संबंध में समिति द्वारा आम जनता के हित को देखते हुए निर्णय लिया गया कि प्रधान मुख्य सड़क में मकान कर अधिकतम-10 रुपया, मुख्य सड़क में मकान कर अधिकतम 6 रुपया तथा अन्य सड़क में मकान कर अधिकतम -4 रुपया निर्धारित किया गया, जो वित्तीय वर्ष 2026-27 से लागू होगा.साफ-सफाई पर चर्चा किया गया. जिसमें सफाई की जांच हेतु जांच दल का गठन किया गया.वित्तीय वर्ष 2026-27 के सैरात की बन्दोवस्ती की प्रक्रिया जनवरी 2026 के अन्दर पूर्ण करने का निर्णय लिया गया. साथ ही बड़ी छोटी वाहन का ठहराव व पार्किंग के लिए सर्वे कर अगली बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद ठाहराव पार्किंग शुल्क निर्धारित किया जाएगा.नागरिकों की सुविधा के लिए वार्ड स्तर पर ग्रीन एरिया,पार्क का निर्माण तथा यात्री की सुविधा के लिए शेखपुरा रोड, बस स्टैंड, बिहारशरीफ रोड, बाइपास रोड एवं बाजार रोड में लगभग 10-15 यात्री शेड का निर्माण करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel