इसलामपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बांध पर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में शनिवार की रात्रि दीवार फांदकर चोर घर में घुसकर नकदी, जेवर समेत 10 लाख रुपये का सामान चुरा कर ले गए. भुक्तभोगी ने घटना के संबंध में पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बांध पर गांव निवासी मुकेश कुमार के घर में शनिवार की रात चोर दीवार फांदकर घर में घुस गया. मुकेश कुमार ने बताया कि वह घर की निचली मंजिल पर सो रहे थे. और दूसरे कमरे की आलमारी में जेवर और नकदी रखी हुई थी. उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह उनकी पत्नी दूसरे कमरे में गई तो उन्होंने देखा कि कमरे में आलमारी का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. जांच में पता लगा कि बक्सा में रखे करीब चार लाख का चांदी का बर्तन,करीब दो लाख का कांसा और पीतल का बर्तन, करीब तीन लाख का सोने का जेवर तथा चोर आलमारी में रखे पचास हजार रुपये, सोने की चूड़ी, दो चेन, दो अंगूठी, झुमकी, कंठी तथा चांदी की दो जोड़ी पाजेब समेत अन्य कीमती सामान चोर चुरा लिया. पीड़ित मुकेश कुमार ने करीब 10 लाख रुपये की चोरी होना बताया है. मुकेश कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना किया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

