इस्लामपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के हसनगंज गाँव के समीप खलिहान में लगे तीन किसानों के धान भरे सात पुंज में रविवार को आग लगने से करीब एक लाख रुपये मूल्य की सम्पत्ति जलकर राख हो गई. प्राप्त समाचार के अनुसार हसनगंज गाँव के किसान प्रमोद चौहान के चार धान भरे पुंज के साथ एक बकरी की भी झुलस जाने से मौत हो गई |किसान प्रकाश चौहान के दो धान भरे पुंज तथाकिसान सुरेन्द्र चौहान के एक धान भरे पुंज में आग लगने से राख हो गया. घटना में इसके अलावा जाड़े के मौसम के अनुसार सभी के ओढ़ना – बिछौना भी जलकर राख हो गया. घटना पर अफसोस जताते हुए जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य धर्मेन्द्र चौहान, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश शर्मा एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि योगेन्द्र चौहान ने संयुक्त रूप से राज्य सरकार सभी भुक्तभोगी किसानों को अविलम्ब मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

