बिहारशरीफ. शुक्रवार की सुबह एक प्रोपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जिसका शव बिहार थाना क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी, चुना गली स्थित गढ़पर मैदान से पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कोकलकचक गांव निवासी सूर्यमणि प्रसाद के 23 वर्षीय बेटे मंटू कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गयी है. वह पिछले दो महीने से लहेरी थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ले में किराये पर रह रहा था. शरीर पर गंभीर जख्म और चोटों के निशान मिलने से आशंका है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है. मंटू की बड़ी बहन प्रिया कुमारी ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे भाई के फोन से कॉल आया. फोन पर कहा गया कि दीदी, पैसा दे दो, नहीं तो ये लोग मुझे मार देंगे. जब उसने लोकेशन पूछी तो मंटू ने किसी जगह का नाम बताया. इसके बाद उसी नंबर से एक स्कैनर भेजा गया और 20 हजार रुपये की मांग की गई. परिवार ने तत्काल 3 हजार रुपये भेज दिए, लेकिन आगे और पैसे की मांग होती रही. कुछ देर बाद फोन स्विच ऑफ हो गया. रात करीब 3 बजे फिर से मंटू के नंबर से कॉल आया. इस बार किसी युवक ने खुद को उसका दोस्त बताते हुए कहा कि गोलू की हालत गंभीर है और उसे सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है. इसके तुरंत बाद फोन बंद हो गया. सुबह पुलिस ने परिजनों को शव मिलने की सूचना दी. मंटू की मां संगीता देवी ने बताया कि रात करीब 9 बजे बेटे से बातचीत हुई थी. मंटू ने बताया था कि वह बेलछी में है और डेरा लौट रहा है. उसने यह भी बताया था कि किसी साथी को उसने एक लाख रुपये दे रखे थे. परिवार के अनुसार मंटू बिहारशरीफ में रहकर जमीन खरीद-बिक्री का काम करता था. वह घर का इकलौता बेटा था. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन माता-पिता के साथ गांव में रहती है. लगभग एक साल पहले पिता ने खेती की जमीन बेचकर उसके बिजनेस के लिए 12 लाख रुपये दिए थे. मामले में सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है. एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

