बिहारशरीफ. नालंदा जिले के 18 प्रखंडों के कुल 713 ग्राम संगठनों में ग्रामीणों के बीच बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला सशक्तीकरण की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और उनके इलाके के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी आकांक्षाओं के अदान प्रदान के लिए चलाये जा रहे एक महत्वाकांक्षी अभियान महिला संवाद के क्रम में लगभग आठ हजार से ज्यादा ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. इन सभी जगहों पर चलित वीडियो वाहन के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों, महिला उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाओं एवं परियोजनाओं की जानकारी चलचित्र के रूप में लोगों को दिखायी गयी. नालंदा जिले में जीविका सम्पोषित ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सुबह की प्रथम पाली में 19 ग्राम संगठनों में जबकि शाम की द्वितीय पाली में भी अन्य 19 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया. इसमें जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों के अलावा समूह से नहीं जुड़ने वाली महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. खास बात यह है कि इस महिला संवाद में गाँव की समस्त महिलाएं भाग लेकर गाँव, समाज और राज्य के विकास पर मंथन कर रही है. महिला संवाद से प्राप्त होने वाले सुझार्यों और उनकी आकांक्षाओं पर मोबाइल एप के माध्यम से संचारित किया जा रहा है, जिससे राज्य के विकास हेतु नीति निर्धारण एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में अपेक्षित सुधार लाने में मदद मिलेगी. उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं/कार्यों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आए सकारात्मक बदलाव पर विस्तृत संवाद किये जाने एवं सरकार के स्तर पर योजनाओं के सूत्रण एवं नीति निर्धारण में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समाहित करने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन सभी जीविका महिला ग्राम संगठन स्तर पर 18 अप्रैल 2025 से आरंभ है. जिले में सभी 20 प्रखंडों में जीविका द्वारा गठित कुल 2214 ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद का आयोजन किया जाना है. इसमें गांव की समस्त महिलाएं भाग लेंगी. इसके लिए जीविका महिला ग्राम संगठन स्तर पर तैयारी कर ली गयी है. निर्धारित तिथि के अनुसार प्रत्येक ग्राम संगठन पर महिला संवाद का आयोजन किया जाना है. महिला संवाद के दौरान वीडियो फिल्म दिखाई जा रही है एवं वहां विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए उनसे मंतव्य भी प्राप्त किये जायेंगे. कार्यक्रम में आए ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित होकर जीवन में उन्नति करने की कहानियों लोगों से साझा की और साथ ही अपनी आकांक्षाओं को व्यक्त किया. अपनी आकांक्षाओं को व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में नालियों की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, सड़कें ठीक होनी चाहिए, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण होना चाहिए तथा योग्य उम्मीदवारों को विधवा पेंशन की राशि बढ़नी चाहिए साथ ही राशन की दुकान खुलनी चाहिए एवं दिव्यांगता भत्ते जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए. इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक संजय प्रसाद पासवान, प्रबंधक संचार संतोष कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास पंकज कुमार के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड परियोजना प्रबंधकों एवं अन्य जीविका कर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

