राजगीर. कल से एक जून तक प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू की रामकथा का आयोजन राजगीर होना है. रामकथा को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने शहर के आरआईसीसी में अधिकारियों और कार्यक्रम के आयोजकों के साथ गुरूवार को महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं की व्यापक समीक्षा की गई. डीएम और एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात और पार्किंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही शौचालय, स्वच्छ पेयजल, लाइटिंग, साफ-सफाई, अग्निशमन दल, चिकित्सा दल और एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के लिए आदेश दिया गया। भीड़ नियंत्रण, आपात स्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था और समन्वयात्मक कार्य संचालन पर भी चर्चा की गयी है. डीएम ने कहा कि मोरारी बापू की रामकथा का आयोजन निर्धारित है. इस कार्यक्रम में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. ऐसे में विधि व्यवस्था और जनसुविधाओं के दृष्टिकोण से व्यापक तैयारी आवश्यक है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात, पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, लाइटिंग, साफ-सफाई, अग्निशमन दस्ता, मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता, विधि एवं सुरक्षा व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा किया गया. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने स्तर से सभी तैयारियों को समय पर सुनिश्चित करें. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बैठक में प्रशिक्षु समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी, आयोजन समिति के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे. अधिकारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है