33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस जिला अध्यक्ष बने प्रभात कुमार चंद्रवंशी

जिले में संगठन की मजबूती को लेकर प्रभात कुमार चंद्रवंशी को कांग्रेस जिला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं बरबीघा के रोशन कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है

Audio Book

ऑडियो सुनें

शेखपुरा. जिले में संगठन की मजबूती को लेकर प्रभात कुमार चंद्रवंशी को कांग्रेस जिला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं बरबीघा के रोशन कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है .कार्यकारी अध्यक्ष रौशन कुमार को जहां बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बधाइयां दिए जाने का सिलसिला जारी है. वहीं दूसरी ओर जिलाध्यक्ष बने प्रभात कुमार चंद्रवंशी के नाम पर आम लोगों के साथ-साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी पूरी तरह आश्चर्यचकित है. नाम नहीं छापने की शर्त पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के कई समर्थकों ने जिलाध्यक्ष के रूप में प्रभात कुमार चंद्रवंशी के नाम की घोषणा पर पूरी तरह अचंभित होने के साथ-साथ नाराजगी भी जताई. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व का निर्देश होता है कि कार्यकर्ता अपने क्षेत्र व जिले में पूरी तरह समर्पित होकर संगठन के लिए काम करें और जब समय आता है तो दूसरे जिले में काम करने वाले कार्यकर्ता को शेखपुरा जैसे खास व महत्वपूर्ण जिले का जिलाध्यक्ष की घोषणा ऊपर से ही कर दी जाती है. उन्होंने दावा किया कि जिला अध्यक्ष बने प्रभात कुमार चंद्रवंशी जमुई जिले में रहकर वहीं पार्टी के लिए काम करते हैं. शेखपुरा के कार्यकर्ता और कांग्रेस के समर्थक उनको जानते तक नहीं और ना ही उन्होंने कभी शेखपुरा में रहकर पार्टी के लिए काम किया .ऐसे में जरूरी था कि शेखपुरा जिले के रहने वाले किसी वैसे व्यक्ति को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपनी चाहिए थी, जो यहां संगठन के लिए काम कर चुका हो. बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष किस प्रकार जिले के कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेसी समर्थकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर संगठन की मजबूती में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel