8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस की सख्ती

शहर के कृष्णापुरी मोहल्ला के एक रिसेप्शन समारोह में बीती रात तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाया है.

राजगीर. शहर के कृष्णापुरी मोहल्ला के एक रिसेप्शन समारोह में बीती रात तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. शिकायत मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ध्वनि प्रदूषण नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए डीजे सेट को जब्त कर लिया है. साथ ही कार्यक्रम के आयोजक तथा डीजे संचालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. थानाध्यक्ष रमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णापुरी मोहल्ला निवासी मनीष कुमार, पिता विजय कुमार के घर प्रीतिभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया था. समारोह के दौरान देर रात तक अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाए जाने की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई थी. शिकायत की पुष्टि होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्यक्रम स्थल पर डीजे बजना बंद कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत निर्धारित ध्वनि सीमा और समय का पालन करना अनिवार्य है. लेकिन आयोजकों द्वारा नियमों की अनदेखी की गई है. इस कारण डीजे संचालक अनीता डेकोरेशन तथा कार्यक्रम के आयोजक विजय कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने, देर रात तक तेज आवाज में संगीत बजाने और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी. आम लोगों से उन्होंने अपील की है कि किसी भी समारोह में निर्धारित समय सीमा और ध्वनि स्तर का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है, ताकि क्षेत्र में शांति, अनुशासन और सौहार्द बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel