25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्याकांड में फरार आरोपित के घर पुलिस ने की कुर्की-जब्ती

दीपनगर थाना क्षेत्र के बेरौटी गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस-प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए फरार आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के बेरौटी गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस-प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए फरार आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. 14 मई की रात हुई घटना में विनीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि उनके बेटे सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद से ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की शुरुआत की और मात्र 22 दिनों के भीतर कुल 9 आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया में शामिल कर लिया. इनमें तीन की गिरफ्तारी मौके पर ही की गई थी, जबकि छह ने पुलिस दबाव में आत्मसमर्पण कर दिया. दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए लगातार छापेमारी और साक्ष्य संकलन का कार्य तेजी से किया गया. फरार आरोपियों के खिलाफ वारंट, इश्तेहार और कुर्की-जब्ती जैसे कड़े कानूनी प्रावधानों का इस्तेमाल किया गया. प्रशासन ने आरोपी के घर पर चलाया बुलडोजर एक्शन : इस कड़ी में अब पुलिस ने अंतिम फरार आरोपी प्रहलाद उर्फ नन्हे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर पर कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की है. शुक्रवार सुबह पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अमले ने आरोपी के घर का ताला तोड़कर घरेलू सामान, फर्नीचर और अन्य मूल्यवान वस्तुएं जब्त कर लीं. थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने कहा कि अंतिम फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी भी जल्द सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में शामिल सभी अभियुक्तों को कानूनी शिकंजे में लाया जा चुका है और पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने की दिशा में पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel