बिहारशरीफ. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 एवं विभिन्न पर्व-त्योहारों को देखते हुए नालंदा पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है. पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनज़र सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस द्वारा मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों और सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की गहन जांच की जा रही है. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, बिना कागजात वाले वाहनों की जांच तथा अवैध शराब, हथियार या नकदी के परिवहन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या गड़बड़ी को समय रहते रोका जा सके. जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने और आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. नालंदा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव और त्योहार दोनों शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हों, इसके लिए हर स्तर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

