शेखपुरा. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में निदेशक पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी रितुराज के पिता शैलेश कुमार का 64 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया था. वे मूल रूप से शेखपुरा जिले के अवगिल गांव के निवासी थे और लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन के उपरान्त सपरिवार वह अपने पैतृक गांव श्राद कार्य को संपन्न कराने पहुंचे थे. शुक्रवार को श्राद कार्य संपन्न होने के बाद शनिवार को अवगिल गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में निदेशक पद पर कार्यरत रितुराज का ग्रामीणों ने समारोह आयोजित कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश सुमन ने किया.सदर प्रखंड के अवगिल गांव के लोग अपने गांव के लाल को लेकर गौरवांवित थे. उनका बचपन अवगिल गांव में बीता था और वह लंबे समय के बाद दिल्ली से अपने पिता के निधन के उपरान्त गांव पहुंचे थे. प्रधानमंत्री ने भेजा शोक संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रितुराज और उनके बड़े भाई पीयूष कुमार को शोक संदेश भेजते हुए शैलेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि शैलेश कुमार ने शिक्षक के रूप में लंबे समय तक युवाओं का मार्गदर्शन किया और साहित्य के प्रति उनका गहरा लगाव था. उन्होंने कहा कि पिता का स्नेह और आशीर्वाद जीवन की अनमोल निधि होता है तथा शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और हिम्मत रखने का संदेश दिया. कई हस्तियां पहुंची अवगिल गांव इधर, शेखपुरा जिले के अवगिल गांव में पीएमओ निदेशक रितुराज के आगमन पर जिलेवासियों प्रसन्नता व्याप्त है. उधर उनके पिता के श्राद कार्य में शामिल होने के लिये बिहार के कई जिलों के जिलाधिकारी व कमिशनर पहुंचे. इस अवसर पर शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी, पूर्व विधायक विजय सम्राट सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे. शनिवार शाम 6 बजे आयोजित स्वागत समारोह में ऋतुराज सहित उनके परिजनों को फूलमाला, अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया. विधायक रणधीर कुमार सोनी ने इसे शेखपुरा और बिहार के लिए गौरव की बात बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

