19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल के स्वागत को सज रहे पिकनिक स्पॉट

नये साल के जश्न को धूमधाम से मनाने को लेकर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटो को सजाया- संवारा जा रहा है.

शेखपुरा. नये साल के जश्न को धूमधाम से मनाने को लेकर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटो को सजाया- संवारा जा रहा है. शहर के श्यामा सरोवर पार्क, गिरिहिन्डा पहाड़ और ऐतिहासिक मटोखरदह झील पर इस बार बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद बनी हुई है. शहर के श्यामा सरोवर पार्क में इस बार नव वर्ष स्वागत के मद्देनजर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मनोरंजन के कई साधन का इंतजाम किया जा रहा है. पार्क में इस वार लोगों के लिये वोटिंग आकर्षण का केंद्र होगा. लोग अपने परिवार के साथ यहां वोटिंग का आनंद ले सकेंगे. इसके लिए छह वोट तैयार रखा गया है. एक वोट में चार लोग एक साथ बैठकर वोटिंग का आनंद ले सकेंगे. जबकि बच्चों के लिए पार्क में लगाए गए झूले आकर्षण होंगे. श्यामा सरोवर पार्क की साफ-सफाई पर नये वर्ष पर सपरिवार यहां प्रकृति के आकर्षक नजारे का आनंद ले सकेंगे. इसके लिए यहां सुरक्षा का भी पुख्ता प्रबंध किया गया है. ऐतिहासिक गिरिहिंडा पहाड़ पर उमड़ेगी लोगों की भीड़ : शहर के ऐतिहासिक गिरिहिन्डा पहाड़ पर स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने शिव-पार्वती मंदिर में लोग पूजा अर्चना के लिए आते रहते हैं. नव वर्ष के मौके पर यह पहाड़ पिकनिक स्पॉट के रूप में बदल जाता है. नव वर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में लोग सपरिवार मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं.वही, पहाड़ों पर खुद भोजन तैयार कर अपने परिवार और ईष्ट-मित्रों के साथ नववर्ष का जश्न मनाने आते हैं. इस रमणीक स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहाड़ पर आते हैं और यहां से शहर के साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों से इस पहाड़ पर से देखने का आनंद उठाते हैं. नगर परिषद यहां साफ-सफाई करने के साथ ही सुरक्षा का इंतजाम करने में जुटी है. मटोखर दह बनेगा आकर्षण का केंद्र : मटोखर दह झील पिकनिक स्पॉट के एक नए केंद्र के रूप में उभर रहा है. यहां जहां हाल के दिनों में बड़ी तादाद में लोग इस मटोखर दह झील को देखने आ रहे हैं. इस बार इस पिकनिक स्पॉट लोगों की भारी भीड़ उमड़ने ने की संभावना है. पहली बार इस झील को पर्यटक स्थल की तरह विकसित करने का कार्य चल रहा है. जिले भर से बड़ी संख्या में लोग यहां इस झील के विहंगम दृश्य देखने पहुंचते हैं. सैकड़ों बीघा में फैले झील के समीप में महान सूफी संत ख्वाजा इसहाक मगरबी का मजार और छोटी पहाड़ी होने के साथ ही आसपास खेतों की हरियाली आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सामस विष्णुधाम सहित कई इलाकों में भी जुटेंगे लोग : सामस विष्णु धाम, उत्तर भारत के तिरुपति मंदिर के रूप में विकसित किया जा रहा है. सामस विष्णु धाम में भी नव वर्ष पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने ने की उम्मीद है. जहां नव वर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में लोग जहां पूजा अर्चना के लिए आते हैं. वही, पिकनिक स्पॉट के रूप में भी लोग इस स्थान पर पहुंचते हैं. इसके साथ ही बरबीघा के पंचबदन स्थान भी बड़ी संख्या में लोग नये साल पर पूजा अर्चना को लेकर जुटते हैं. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. नववर्ष के आगमन को लेकर लोगों में खासा जोश-खरोश देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel