बिहारशरीफ. गोखुलपुर थाना के पुलिस ने सोमवार को एक अभियुक्त को न्यायायिक हिरासत में भेजा है. थानाध्यक्ष शिवम कुमार सुमन ने बताया कि अभियुक्त संदलपुर गांव के जगदिश राम का पुत्र विकास कुमार है. उन्होंने बताया कि घटना बीते छ: अप्रैल के शाम की है. जिसमें गांव के राकेश कुमार ने विकास कुमार पर आरोप लगाया कि घर के बगल में बकरी बांध दिया था. जिसका विरोध करने पर विकाश ने गाली गलौज करने लगा, यहां तक की लाठी से सर पर प्रहार कर बैठा. जिससे सर फट गया और लहुलुहान हो गया. रहुई सीएचसी में भर्ती कराया गया था. वहीं केस के अनुसंधानकर्ता एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी को जेल भेजा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

