बिहारशरीफ. जिले में गुरुवार की शाम आए भीषण आंधी-तूफान ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. तूफान की मार से जिले के कई हिस्सों में पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे टूट गए और बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई. बीते 48 घंटों से लगातार बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. बिजली पानी की समस्या से परेशान बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर और बैगनाबाद, तथा सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर, छिलकापर, नदीपर, तालाबपर समेत कई मोहल्लों के लोगों ने शनिवार को सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर जलाकर आगजनी की, जाम लगाया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों कहा कि दो दिनों से इलाके में न बिजली है, न पानी, जिससे जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. आशा नगर की संगीता देवी, सोहसराय के गणेश यादव व अन्य ने बताया कि बिजली नहीं होने से पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है. घरों में पीने के लिए पानी नहीं है, खाना बनाना तो दूर की बात है. बच्चे भूख से बिलख रहे हैं. बूढ़े मां-बाप किसी तरह ठंडी रोटियां खाकर गुजारा कर रहे हैं, लेकिन छोटे-छोटे बच्चे पानी के बिना कैसे रहें? हमारे इलाके में पिछले 48 घंटे से बिजली नहीं है. हैंडपंप और मोटर सभी बिजली से चलते हैं, इसलिए पानी तक नहीं मिल रहा. कई लोगों ने तो बर्तन में जमा वर्षा जल से काम चलाया, लेकिन अब वह भी खत्म हो गया है.नाही मोबाइल चार्ज कर पा रहे हैं .रात को अंधेरे में मोमबत्ती की रोशनी में रहना पड़ रहा है. कल रात से लगातार फोन कर रहे हैं बिजली विभाग में, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा. अधिकारी फोन नहीं उठाते, और लाइनमैन कहते हैं कि ऊपर से आदेश नहीं है. आखिर हम जाएं तो जाएं कहां. प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर आगजनी और जाम के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया. कई घंटे तक वाहन चालकों को रास्ता बदलना पड़ा. गर्मी के इस मौसम में जब तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है, ऐसे में बिजली और पानी का संकट लोगों के लिए केवल असुविधा नहीं, बल्कि जीवन-मरण का प्रश्न बन चुका है. नन्हे बच्चे, बीमार बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित हो रही हैं. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी.हालांकि लोग प्रशासन के आश्वासन से संतुष्ट नहीं दिखे और कई स्थानों पर घंटों तक जाम जारी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

