अरियरी. प्रखंड के बेलछी गांव में करीब 20 वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. महादलित टोला के पास जमा पानी में पूरे गांव की नालियों का गंदा पानी गिरता है. जिससे दुर्गंध फैल रही है और खतरनाक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. वार्ड सदस्य विपिन रविदास ने बताया कि मात्र 300 फीट नाला बन जाने से समस्या खत्म हो सकती है, लेकिन अब तक किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा. इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना वर्मा ने कहा कि जल्द जलजमाव की समस्या का समाधान किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

