31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में गर्मी का सितम लोग हो रहे परेशान

इन दिनों फिर से गर्मी से तपने लगा है. पिछले 48 घंटे में जिले का अधिकतम तापमान 3 डिग्री बढ़ते हुए लोगों को गर्मी का सितम सताना शुरू कर दिया है.

शेखपुरा. इन दिनों फिर से गर्मी से तपने लगा है. पिछले 48 घंटे में जिले का अधिकतम तापमान 3 डिग्री बढ़ते हुए लोगों को गर्मी का सितम सताना शुरू कर दिया है. आने वाले तीन दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. उसके बाद फिर से मौसम में बदलाव के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने की मौसम विभाग की भविष्यवाणी है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को फिर से जिले का तापमान 3 डिग्री ज्यादा बढ़ते हुए न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. जबकि, दोपहर में चमकीले धूप के बाद जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक 39 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. बढ़ते तापमान के बीच उमस के कारण लोगों को दिन के समय काफी कठिनाई का सामना करने के बाद रात्रि में भी उमस भरी गर्मी परेशान करती रही. पिछले दिनों कर हुई बारिश के कारण जिले के खेत खलियान में पर्याप्त नमी के कारण लोग खेती किसानी का काम शुरू कर दिया है. खरीफ यानि शारदीय फसल मौसम को लेकर धान के बिचड़े गिराने और मक्का अरहर आदि लगाने के काम शुरू करने को लेकर खेतों की जुताई की जा रही है. हालांकि, अभी धान के बिचड़े गिराने का काम नाम मात्र का ही शुरू हो पाया है. लोगों को मानसून की बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग द्वारा इस साल अच्छी मानसून की भविष्यवाणी की गई है. जिससे लोगों खासकर किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel