17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशनर समाज का संगठन की मजबूती पर बल

बिहार पेंशनर समाज, राजगीर अनुमंडल की वार्षिक बैठक बुधवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. जयन्दन पांडेय ने की. बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान तथा सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.

राजगीर. बिहार पेंशनर समाज, राजगीर अनुमंडल की वार्षिक बैठक बुधवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. जयन्दन पांडेय ने की. बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान तथा सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. इस अवसर पर संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान को तेज करने और पेंशनरों के हित में एक कल्याण कोष के गठन पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया. अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. जयन्दन पांडेय ने कहा कि पेंशनर समाज के सदस्य प्रबुद्ध, अनुभवी और जागरूक नागरिक होते हैं, जिनकी समाज में एक विशिष्ट पहचान और सम्मान है. उन्होंने कहा कि पेंशनर समाज के लोग अपने अनुभव और ज्ञान के कारण समाज के पथ-प्रदर्शक होते हैं. इसलिए सभी सदस्यों को सकारात्मक सोच के साथ समाज और देश के कल्याण के लिए निरंतर सक्रिय रहना चाहिए. सकारात्मक विचार न केवल जीवन को सुखमय बनाते हैं, बल्कि मानसिक शांति और दीर्घायु का भी मजबूत आधार होते हैं. बैठक में सचिव कामेश्वर प्रसाद सिंह ने रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली यात्रा रियायत (सीनियर सिटीजन कंसेशन) को बंद किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से देशभर के लाखों वरिष्ठ नागरिक प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए इस रियायत की शीघ्र बहाली अत्यंत आवश्यक है. इस विषय में रेल मंत्रालय को पत्राचार करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में बिहार पेंशनर समाज शाखा राजगीर अनुमंडल की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. डॉ. जयन्दन पांडेय को सभापति, सिद्धेश्वर प्रसाद सिन्हा एवं बच्चू प्रसाद सिंह को उप-सभापति चुना गया है. कामेश्वर प्रसाद सिंह को पुनः सचिव, छोटेलाल प्रसाद एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह को संयुक्त सचिव तथा हरिनारायण प्रसाद को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इसके अतिरिक्त कमलकांत शर्मा, कैलाश प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद, सतीश चंद्रसेन, रमेश प्रसाद, मुंशी प्रसाद, सच्चिदानंद प्रसाद सिंह एवं कमला देवी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel