हिलसा़ प्रखंड के मलावां पंचायत सरकार भवन का निर्माण हुए एक साल से अधिक हो गया है. भवन निर्माण की राशि भी निकाल ली गई. लेकिन भवन निर्माण में लगे मटेरियल की राशि का भुगतान के लिए वेंडर अभी तक कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं. आधे अधूरे राशि का भुकतान कर जिम्मेवार अधिकारियों के द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है. राशि भुगतान नही किए जाने के बाद थक हार कर वेंडर ने पंचायत सचिव पर राशि हड़पने एव झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी का आरोप लगाते हुए कोर्ट में परिवाद दायर किया है. परिवाद दायर के अनुसार हिलसा प्रखंड के योगीपुर पंचायत अंतर्गत मलावां गांव में सरकारी योजना से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया था. भवन निर्माण में लगे मटेरियल योगीपुर में संचालित भवन निर्माण सम्बंधित दुकान के संचालक राजू प्रसाद (वेंडर)के द्वारा उपलब्ध कराया गया था. भवन निर्माण में कुल 10 लाख 56 हजार रुपया का मटेरियल लगा था. जिसमे छह लाख का भुगतान वेंडर को पूर्व में चेक के माध्यम से किया जा चुका है जबकि 4.56 लाख रुपया का भुगतान नही किया जा सका. वेंडर राजू प्रसाद का कहना है कि भवन निर्माण में लगे मटेरियल का रशीद भी है. भवन निर्माण की राशि का भुकतान भी हो गई उसके बाबजूद मटेरियल का बकाया राशि नही दिया जा रहा है. इसके लिए पंचायत सचिव को कई बार कहे लेकिन वे राशि भुकतान करने के एवज में नाजायज राशि की मांग करते हुए टाल मटोल कर रहे हैं. इतना ही नही झूठा एव सरकारी केस में फसाने की धमकी देते हैं. वेंडर राजू प्रसाद ने पहले पंचायत सचिव प्रियंका कुमारी को वकालतन नोटिस करवाया जिसका कोई जबाब नही दिया गया. वरीय अधिकारियों से भी गुहार लगाया फिर भी न्याय नही मिला. तब जाकर 19 मई को न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाया हूं. उन्होंने कहा कि राशि की भुकतान नही होने से मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. इस सम्बंध में पंचायत सचिव से दूरभाष पर पक्ष लेने का प्रयास किया लेकिन सम्पर्क नही हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है