20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

37 निबंधित सैंपल कलेक्शन सेंटर की आड़ में चल रहा पैथोलोजी सेंटर

जिले में 45 से अधिक पैथोलॉजी नियमों को ताक़ पर रखकर संचालित किया जा रहा है. स्वास्थ्य सेवा की आड़ में व्यापार का गोरख धंधा किया जा रहा है.

शेखपुरा. जिले में 45 से अधिक पैथोलॉजी नियमों को ताक़ पर रखकर संचालित किया जा रहा है. स्वास्थ्य सेवा की आड़ में व्यापार का गोरख धंधा किया जा रहा है. लेकिन बड़ी बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में 37 सैंपल कलेक्शन सेंटर निबंधित है. और इन्ही सैंपल कलेक्शन सेंटर की आड़ में बजाप्ता पैथोलॉजी का संचालन किया जा रहा हैं. इस खेल में गलत जांच रिपोर्ट के कारण मरीजों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है. जानकारों की माने तो लगभग 35 ऐसे पैथोलॉजी है जो सरकारी मापदंड को दरकिनार कर संचालित है. बाकी अन्य तो पूरी तरह से फर्जी तरीके से संचालित है. जिले के शेखोपुरसराय एवं चेबाड़ा प्रखंड या नगर क्षेत्र में सैम्पल कलेक्सन सेंटर के नाम पर भी कोई निबंधन नही है. सैंपल कलेक्शन के नाम पर संचालित यह पैथोलॉजी बजाप्ता साइन बोर्ड लगाकर पैथोलॉजी संचालन का दावा कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में सरकारी मापदंड एवं नियमों की अनदेखी कर न सिर्फ रोज ठगी के शिकार हो रहे. बल्कि गलत रिपोर्ट के कारण अपने जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं. सालों से संचालित यह पैथोलॉजी केंद्र को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चुपी साधे है. वहीं पैथोलॉजी संचालक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से करीबी होने का भी दावा कर रहा है. क्लिनिक और नर्सिंग होम मे जारी है कमीशन का खेल. जानकारों की माने तो संचालित पैथोलॉजी का निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम संचालकों से साथ तालमेल होता है. वहां जांच लिखने पर कमीशन भी दिए जाने का दावा किया जा रहा. इतना ही नहीं कमीशन पाने के लिए भी अनावश्यक जांच लिखे जा रहे. ऐसी स्थिति में फर्जीवाड़ा कर पैथोलॉजी संचालित कर रहे. ब्लड कलेक्शन सेंटर संचालक गाढी कमाई कर रहा है. एक भी पैथोलॉजी नहीं है निबंधित शेखपुरा जिले में सरकारी आंकड़ों की स्थिति पर नजर डालें तो यहां एक भी निजी पैथोलॉजी निबंध नहीं है. जबकि संचालित पैथोलॉजी ब्लड कलेक्शन सेंटर के नाम से निबंधित हैं और गलत तरीके से विभिन्न जांच की प्रक्रिया पर पूरी कर रिपोर्ट भी जारी कर रहे. इसी रिपोर्ट के आधार पर मरीज का उपचार भी किया जा रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले में 37 कलेक्शन सेंटर संचालित है. जिसमें शेखपुरा में 17 एवं बरबीघा में 20 कलेक्शन सेंटर संचालित है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक शेखोपुरसराय में चार चेवाड़ा में तीन पैथोलॉजी पर्दे की आड़ से संचालित किया जा रहा है. क्या कहते हैं प्रभारी सीएस प्रभारी सिविल सर्जन डॉ दीपक ने कहा कि शेखपुरा जिले में 37 निबंधित सैंपल कलेक्शन सेंटर संचालित है. कलेक्शन सेंटर संचालन के लिए लैब टेक्नीशियन का होना अनिवार्य है, जबकि पैथोलॉजी संचालन के लिए पैथोलॉजिस्ट चिकित्सक का होना अनिवार्य है. पैथोलॉजिस्ट चिकित्सक के द्वारा ही जांच रिपोर्ट तैयार किया जाने का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel