सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के करियन्ना गाँव में बीती रात गांव के खलिहान में रखा धान से भरा पुंज अचानक आग की चपेट में आ गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गांववाले इसे बुझाने में संघर्ष करते नजर आए. आग में सरयुग प्रसाद और रोहण कुमार के धान के पुंज जलकर पूरी तरह खाक हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि, आग की तीव्रता को देखते हुए लोग पास नहीं जा पा रहे थे, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. धान मालिक सरयुग प्रसाद और रोहण कुमार ने बताया कि वे अपने घर पर थे, और अचानक खलिहान में आग लग गई. कुछ ही समय में उनका करीब 80 हजार रुपये का धान जलकर खाक हो गया. घटना के बाद दोनों धान मालिकों ने सिलाव अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है. इस हादसे से उन्हें भारी नुकसान हुआ है और अब वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना की तहकीकात की जा रही है कि आग कैसे लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

