22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीओ की हड़ताल से धान अधिप्राप्ति कार्य बाधित

बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के आह्वान पर सोमवार से जिले के सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

बिहारशरीफ. बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के आह्वान पर सोमवार से जिले के सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इससे जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रभावित होने लगा है. उल्लेखनीय हो कि धान अधिप्राप्ति सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाया जाता है. सरकार की इस योजना से किसानों को बिचौलियों के चंगुल से भी बचाव होता है. जिले में अभी धान अधिप्राप्ति का कार्य रफ्तार ही पकड़ा था की प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. यदि उनकी यह हड़ताल लंबे दिनों तक चलती है तो इससे धान अधिप्राप्ति कार्य बुरी तरह से प्रभावित होगी .एक तरफ अभी शादी विवाह और लग्न का सीजन होने के कारण कई किसान अपनी उपज बेचकर शादी विवाह में पैसे खर्च करते हैं. इसके साथ-साथ रवि फसल में भी किसानों को पूंजी लगानी पड़ती है. समय पर धान बेचना उनकी मजबूरी होती है. यदि उनकी धान विभाग के द्वारा नहीं लिया जाएगा तो वह मजबूरी में कम कीमत पर भी बिचौलियों के हाथों अपनी धान बेच देंगे. इससे जिले के धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा होना भी मुश्किल होगा. किसानों को नुकसान होगा वह अलग. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की हड़ताल से धान अधिप्राप्ति कार्य के साथ-साथ विभागीय कार्यों में भी बाधा आएगी. हालांकि विभाग के द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य को सुचारू रखने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel