11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरनौत में अब शुरू होगी धान की खरीद

जिले के हरनौत प्रखण्ड अंतर्गत पांच विभिन्न पंचायतों मेें खरीफ विपणन वर्ष 2025- 26 अंतर्गत अभी तक किसानों से धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू नहीं होने के मामले को जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने गंभीरता से लिया है.

बिहारशरीफ. जिले के हरनौत प्रखण्ड अंतर्गत पांच विभिन्न पंचायतों मेें खरीफ विपणन वर्ष 2025- 26 अंतर्गत अभी तक किसानों से धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू नहीं होने के मामले को जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने गंभीरता से लिया है. उल्लेखनीय है कि हरनौत प्रखंड के गोनावां, बसनियावां, चौरिया, पोआरी एवं पचौरा में अब तक धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू नहीं हो सका है. मामले के संज्ञान में आते ही जिला पदाधिकारी द्वारा इसकी त्वरित जाँच करायी गयी. जांच के क्रम में पता चला कि जिला कृषि पदाधिकारी, नालंदा द्वारा उक्त पंचायतों में धान उत्पादन के संबंध में भूलवश त्रुटिपूर्ण प्रतिवेदन समर्पित कर दिये जाने के कारण उक्त पंचायतों में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू नहीं हो सका है. जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, नालंदा को उक्त त्रुटि का शीघ्र निवारण कर पांचों पंचायतों क्रमशः गोनावां, बसनियावां, चौरिया, पोआरी एवं पचौरा में किसानों से धान अधिप्राप्ति का कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू कराने का निर्देश दिया गया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel