13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी दर पर धान की खरीद 15 से

जिले में सरकारी दर पर धान अधिप्राप्ति का काम 15 नवंबर शुरू किया जाएगा. जिला सहकारिता विभाग द्वारा इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है.

शेखपुरा. जिले में सरकारी दर पर धान अधिप्राप्ति का काम 15 नवंबर शुरू किया जाएगा. जिला सहकारिता विभाग द्वारा इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. इस साल धान की अच्छी फसल के कारण धान अधिप्राप्ति के कार्य की बंपर होने की संभावना है. हालांकि अभी सहकारिता विभाग को यहां धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है. इस साल सरकारी दर पर धान की खरीद 2369 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी. जबकि, उच्च कोटि के धान की कीमत 2389 रुपया निर्धारित किया गया है. जिला सहकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान अधिप्राप्ति के कार्य जिले के पैक्सों और व्यापार मंडलों के माध्यम से किया जाएगा. अभी तक इस संबंध में 30 पैक्स द्वारा धान खरीद के लिए उन्हें पात्र एजेंसी के रूप में चयनित कर लिया गया है. लेकिन शीघ्र ही और समितियां को इस कार्य में लगाया जाएगा. संभावना है कि जिले के 54 पैक्स और व्यापार मंडल इस साल धान खरीद का काम करेंगे. पिछले साल जिले में 39,052 मीट्रिक टन धान की खरीद गई थी. जिसमें से अधिकांश धान के चावल तैयार कर सरकारी गोदाम तक इन एजेंसियों द्वारा मिल के माध्यम से पहुंचा दिया गया है. इस साल भी धान की अच्छी फसल के कारण धान अभिप्राप्ति के कार्य रिकॉर्ड स्तर पर होने की संभावना है. जिले में इस साल 31,000 हेक्टेयर से ज्यादा भूभाग पर धान की रोपनी की गई थी. लेकिन पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में उठे मोंथा चक्रवात के कारण हुई बारिश के चलते धान की फसल को कुछ नुकसान भी उठाना पड़ा है. बड़ी संख्या में धान के खड़े फसल खेतों में गिर गए हैं. जबकि अभी तक खेतों में काफी नमी रहने के कारण धान की कटाई में विलंब हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel