शेखपुरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्वाचक सूची एवं आगामी बिहार विधानसभा, 2025 को लेकर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहुत की गयी. इस बैठक में जिला का लिंगानुपात 930 करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया है. निर्वाचक जनसंख्या अनुपात में वृद्धि हेतु आमजनों का पंजीकरण करने के साथ साथ युवाओं के पंजीकरण पर विशेष ध्यान देने को सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. इसके साथ ही उच्च विद्यालय,कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर से संपर्क स्थापित करते हुए 18 वर्ष आयु वाले को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश उन्होंने दिया. इसके साथ ही सभी बीएलए एवं शिक्षा मित्र के द्वारा मतदान केंद्रवार फार्म कलेक्ट करने का भी निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिसकी मृत्यु हो गई है. उनका नाम मतदाता सूची से नियमानुसार डिलेट करने हेतु निर्देश दिया गया. वर्तमान में 169-शेखपुरा विधानसभा का लिंगानुपात 921 एवं 170-बरबीघा विधानसभा का लिंगानुपात 924 है. साथ ही सभी प्रखंड अंतर्गत शिविर लगाकर अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए निदेश दिया गया. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत बुथवाइज मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही मतदान के लिए केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के आवासन के लिए चयनित कुल 27 स्थलों को चिन्हित करने का भी निदेश दिया गया ताकि सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराया जाये. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, के साथ-साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है