बिहारशरीफ. राज्य स्तरीय विद्यालय बास्केटबॉल बालिका अंडर-14, 17 तथा 19 प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन 17 से 20 नवंबर के बीच पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग,पटना में किया जाएगा उक्त्त आशय की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले की भी छात्राएं शामिल होंगी. उन्होंने बताया कि वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के अन्तर्गत खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय बास्केटबॉल (बालिका) अंडर-14/17/19 प्रतियोगिता 2025-26 आयोजन विभिन्न आयु वर्ग में किया जा रहा है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए आवासान की व्यवस्था खेल छात्रावास, पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में किया गया है. संबंधित खेल में चयनित खिलाड़ियों को अग्रसारित योग्यता प्रमाण पत्र सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र यथा- जन्म प्रमाण पत्र, आधकार्ड, अंक प्रमाण पत्र आदि की छायाप्रति के साथ निबंधन प्रपत्र (आयुवर्ग एवं कोटिवार) को पूर्णरूप से भरकर दल प्रभारी के नेतृत्व में ससमय प्रतिभागिता कराया जाएगा. बालक- बालिका वर्ग की शूटिंग का ओपन ट्रायल कल्याण विगहा में:- राज्य स्तरीय शूटिंग अंडर- 14 ,17 तथा 19 बालक/बालिका ओपेन ट्रायल का आयोजन 17 नवंबर दिन सोमवार को हरनौत स्थित इंडोर शूटिंग रेंज कल्याण बिगहा में किया जाएगा. इसमें राज्य के सभी जिलों के बालक- बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे. नालंदा जिले के भी शूटिंग के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे. उन्होेंने बताया कि इस चयन ट्रायल में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपने साथ 03 पासपोर्ट साईज फोटो, मूल आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विद्यालय उपस्थिति पंजी की छायाप्रति के साथ ससमय भाग लेना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

