बिहारशरीफ. अस्थावां प्रखंड के कोनन गांव में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया़ इस शिविर में पहुंचे कुल 210 लोगों की जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया. सैंपल जांच के उपरांत आये रिपोर्ट में में एक एचआइवी एवं दो सिफलिस पॉजिटिव पाये गये हैं. आरटीसीटी के जिला सुपरवाइजर रीता कुमारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कैंप में हेपेटाइटिस बी एवं सी के अलावा टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए उनका बलगम भी सैंपल के रूप में लिया गया है. उन्होंने बताया कि एचआइवी संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है. साथ ही जिले के चयनित प्रखंडों के चयनित जगहों पर शिविर लगाकर एचआइवी, हेपेटाइटिस बी एवं सिफलिस की जांच की जा रही है. कैंप के सफल संचालन में आइसीटीसी के लैब टेक्निशियन राजीव रंजन कुमार, परामर्शी प्रभाकर कुमार, मूल्यांकन व अनुश्रवण समिति से दिनेश कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी ने सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

