चंडी. थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव के समीप रविवार को स्कॉर्पियो बाइक की सीधी टक्कर में नरसंडा निवासी सर्जून बिंद के 38 वर्षीय पुत्र रामउचित बिंद की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने एन एच 431 नरसंडा के समीप सड़क को जाम कर दिया. जिस से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी क़तार लग गई. घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर परिजनों को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटाया और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चंडी की ओर से तेज रफ़्तार से स्कॉर्पियो गाड़ी आ रही थी वही नरसंडा की ओर से बाइक सवार युवक चंडी की ओर जा रहा था तभी नरसंडा मोड़ से कुछ ही दूर आगे बढ़ा कि दोनों में आमने सामने टक्कर हो गई टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी की टक्कर के बाद बाइक 10 फिट उचा उछल गई जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वही मौत के बाद परिजनों ने करीब एक घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची चंडी पुलिस ने जाम को हटवाया. शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया. घटनास्थल पर चर्चा था कि युवक शराब के मामले में जेल गया था. जो हाल ही में छूटकर बाहर आया था. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर तुरंत जाम हटवा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

