8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

biharsharif news : पांचवें दिन चार प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

biharsharif news : हरनौत से जदयू के हरिनारायण, नालंदा से जनसुराज की पूनम व बिहारशरीफ से स्वतंत्र प्रत्याशी अशोक ने भरा पर्चा

बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया के पांच दिन बीत जाने के बाद भी जिले में चुनावी रेस गर्म नहीं हो पायी है. मंगलवार को केवल चार नये उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया, जबकि अब तक कुल पांच उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में उतरे हैं.

मंगलवार को हरनौत से जदयू के हरिनारायण सिंह, नालंदा से जनसुराज की कुमारी पूनम सिन्हा, बिहारशरीफ से स्वतंत्र उम्मीदवार अशोक कुमार व हिलसा से बाबूचंद चौधरी ने नामांकन कराया. वहीं इससे पहले सोमवार को हिलसा से सुधीर कुमार ने पर्चा दाखिल किया था. हैरानी की बात यह है कि इतने कम नामांकन के बावजूद 74 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं, जो राजनीतिक दलों की प्रतीक्षा की रणनीति को दर्शाता है. नामांकन की इस सुस्त रफ्तार से स्पष्ट है कि अधिकांश उम्मीदवार अंतिम समय तक अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं और जल्दबाजी में नामांकन नहीं करना चाहते. हालांकि, नामांकन की अवधि कम होने के साथ ही आने वाले दिनों में नामांकन की संख्या में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है. कार्यकर्ताओं में भी संशय बनी हुई है.

तीन सीटों पर अभी तक नहीं खुला खाता

चिंता की बात यह है कि नामांकन के पांच दिन बीत जाने के बाद भी राजगीर, इस्लामपुर और अस्थावां विधानसभा सीटों से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है. हालांकि इन सीटों पर उम्मीदवारों ने नामांकन रसीद (एनआर) जरूर कटवाई है.

एनआर कटवाने वाले प्रमुख उम्मीदवार

अस्थावां : जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार विद्यार्थी

बिहारशरीफ : सरस्वती कुमारी, सुनील कुमारराजगीर : रवि ज्योति कुमार, इंदल पासवान समेत पांचइस्लामपुर : तनुजा कुमारी, विपिन मिस्त्री समेत छह

हरनौत : संजय कांत सिंहा समेत पांचहिलसा : रविंद्र प्रसाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel