सरमेरा (नालंदा). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के क्रम में घोषित सरमेरा के कृषि फार्म स्थित तीन करोड़ की लागत से समेकित कृषि अनुसंधान केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. निर्माणाधीन कृषि अनुसंधान केंद्र के कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से जिले के कई अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार को व्यापक पैमाने पर किसानों की गोष्ठी आयोजित कर कृषि अनुसंधान केंद्र के विशेषताओं से अवगत कराने का निर्देश दिया. ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके. निर्माणाधीन अनुसंधान एवं कृषक समृद्धि केंद्र में किसान प्रशिक्षण भवन, पॉली हाउस, हाईटेक नर्सरी, शेड नेट, स्वचालित सिंचाई प्रणाली, सोलर वाटर पंप, कृषियंत्र सेट, वर्मी कंपोस्ट इकाई, तालाब निर्माण, थ्रेसिंग फ्लोर, वेजिटेबल प्लॉट बगीचा एवं मशरुम हट संरचना का निर्माण किया जाएगा. मौके पर अधिकारियों ने कई दिशा निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ वेनार सकसोहरा पथ के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण करने निकल पड़े. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन, बीडीओ रौशन भूषण, सीओ समीना खातून, ध्रुव कुमार सिंह, पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर दास, विजय कुमार सिंह, पंसस महेंद्र रजक, आनंद शंकर उर्फ चीक्कू एवं बंटी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है