राजगीर.रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) राजगीर में पुलिस उप महानिरीक्षक सह प्राचार्य निखिल रसतोगी के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित सोमवार को किया गया. स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 दिसम्बर तक मनाया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इनमें स्वच्छता संबंधी बैनर-पोस्टर लगाना, पॉलिथिन के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देना, सार्वजनिक स्थानों की सफाई करना तथा लोगों को अपने आसपास स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना शामिल है. पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. समारोह में निखिल रसतोगी, पुलिस उप महानिरीक्षक-प्राचार्य, डॉ. नरेंद्र कुमार (सीएमओ-एसजी, कमांडेंट), डॉ. सुनीता कुमारी (सीएमओ-एसजी, कमांडेंट), चंदु कोले (उप कमांडेंट), अमित कुमार (सहायक कमांडेंट), चंदन कुमार तिवारी (सहायक कमांडेंट) सहित अधिनस्थ अधिकारी और आरटीसी राजगीर के कार्मिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को जन-अभियान बनाते हुए समाज में सकारात्मक संदेश देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

