13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन सौ घर और दुकान मालिकों को नोटिस

अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम अब शेखपुरा नगर परिषद में भी कड़े तेवर में दिखने लगा है. शनिवार को नगर परिषद शेखपुरा की टीम ने शहर के मुख्य सड़क मार्गों पर लगभग 300 गृह स्वामी और दुकानदारों को नोटिस जारी किया है.

शेखपुरा. अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम अब शेखपुरा नगर परिषद में भी कड़े तेवर में दिखने लगा है. शनिवार को नगर परिषद शेखपुरा की टीम ने शहर के मुख्य सड़क मार्गों पर लगभग 300 गृह स्वामी और दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. नोटिस को कई जगह पर चिपकाए भी गये है. मुख्य सड़क मार्ग के किनारे घरों और दुकानों आगे बनाए गए फुटपाथ पर लगाए जाने वाले सामग्री को हटाने को कहा गया है. शहर में यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इस मुहिम को तेज किया जा रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों से माइकिंग कर शहर के विभिन्न बाजारों में फुटपाथ पर लगने वाली दुकान व अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए निर्देश दिया जा रहा था. लेकिन, इस निर्देश का असर उस वक्त दिखने लगा. जब शनिवार को नगर प्रशासन की टीम शहर के मुख्य सड़क मार्गों के किनारे गृह स्वामी एवं दुकानदारों को नोटिस थमाया गया. शनिवार की दोपहर के बाद बाजार में सन्नाटा भी देखा गया. प्रत्येक संध्या फुटपाथ की दुकान पर सजने वाली सब्जी, फल एवं फास्ट फूड की दुकान भी शनिवार को नगन्य देखा गया.

तीन सौ घर और दुकानों को अतिक्रमण का नोटिस

शनिवार को शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के दल्लू चौक से चांदनी चौक, गोला रोड होते हुए जमालपुर रोड, वीआईपी रोड, चांदनी चौक से तीन मोहनी रोड में मुख्य सड़क मार्ग के किनारे अतिक्रमण कारियों को नोटिस दिया गया. इस दौरान लगभग 300 गृह स्वामी एवं दुकानदारों को नोटिस चिपकाया गया. नोटिस के माध्यम से 48 घंटे के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

सोमवार को चलेगा बुलडोजर

अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद शेखपुरा का अभियान कड़ा रूख इख्तियार करने लगा है. सूचना और नोटिस के बाद अब सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर को सड़क पर उतारा जायेगा. इसके लिए शेखपुरा के एसडीएम और सीओ एवं नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की जाएगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुलडोजर लगाकर मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण वाले क्षेत्र में सीढ़ी, पुस्टा सहित अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया जायेगा. इस अभियान के तहत गिरिहिंडा के खीरी पोखर व गिरिंहिंडा चौक पर भी यह अभियान चलाया जायेगा.

सालों बाद पहली पर खाली दिखा कटरा बाजार का फुटपाथ

डीएम –एसपी के कड़े रुख के बाद नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी इस बार अतिक्रमण कारियों के खिलाफ सख्ती दिखा रहे हैं. नोटिस जारी किये जाने के बाद भारी भरकम जुर्माना वसूलने की चेतावनी से सालों बाद शेखपुरा कटरा चौक के समीप फुटपाथ खाली नजर और और लोग सड़क की जगह फुटपाथ पैदल चलते नजर आए. इससे लोगों खासकर बच्चों और उम्र दराज लोगों के बीच भारी राहत दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel