शेखपुरा. नगर परिषद क्षेत्र के बाजितपुर वार्ड नंबर 22 के महादलित टोला में वर्षों से बसे भूमिहीन निर्धन परिवारों को घर खाली करने का नोटिस भेजे जाने से हडकंप व्याप्त हो गया है. इस नोटिस से घर उजड़ने का खतरा सामने आने के बाद महादलित परिवारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले 100 वर्षों से यहां रह रहे हैं, लेकिन अब प्रशासन ने 15 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस जारी किया है. प्रभावित परिवारों का आरोप है कि यह कार्रवाई एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत की जा रही है. कई घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए हैं, ऐसे में अगर उन्हें तोड़ा जाता है, तो वे सड़क पर आ जाएंगे. उधर, इस मामले को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभात पांडे ने प्रशासन के इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि वे गरीबों को बेघर नहीं होने देंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि इस अन्याय के खिलाफ जिला अधिकारी से मिलकर शिकायत की जाएगी और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है