बिहारशरीफ. विधानसभा निर्वाचन 2025 में नालंदा में नीतीश कुमार का किला इस बार भी बरकरार रहा है. इस चुनाव में एनडीए को सभी सातों सीटों पर प्रचंड बहुमत से जीत हुई है. मतगणना के बाद जारी परिणाम पूर्व से लगाए जा रहे हैं सभी अटकलों को गलत साबित कर दिया है. सभी प्रत्याशियों ने इस बार जीत के अपने- अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. हरनौत विधानसभा क्षेत्र से जदयू के 85 वर्षीय प्रत्याशी हरि नारायण सिंह ने 10वीं बार जीत का रिकॉर्ड कायम करने में सफल रहे हैं. वह जिले में सर्वाधिक 48078 वोट से जीतने वाले प्रत्याशी बने हैं. वहीं जदयू से ही श्रवण कुमार नालंदा विधानसभा क्षेत्र से आठवीं बार चुनाव जीत गए हैं. इसी प्रकार बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ सुनील कुमार पांचवीं बार तो अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से डॉ जितेंद्र कुमार छठी बार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. राजगीर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी कौशल किशोर भी जीत की हैट्रिक लगाने में सफल हो गए हैं. इधर इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रोहैल रंजन पहली बार चुनाव लड़कर जीतने में सफल रहे हैं. हिलसा से जदयू के कृष्ण मुरारी शरण दूसरी बार जीत दर्ज करने में सफलता पाई है. एनडीए को प्राप्त प्रचंड बहुमत से प्रत्याशी सहित सभी कार्यकर्ता खुश हैं . एनडीए की होली दिवाली एक साथ:- जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र एनडीए के खाते में जाने से एनडीए समर्थकों की होली और दिवाली एक साथ हो गई. एनडीए प्रत्याशियों के समर्थक रंग- गुलाल लगाकर खुशी मना रहे हैं तो कहीं समर्थक पटाखे फोड़कर खुशी जताते दिखे. जिले में हर बार कोई एक न एक सीट विपक्ष को मिल जाती थी. 2010 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि जिले की सभी सातों सीटें एनडीए के खाते में गई है. इससे एनडीए कार्यकर्ताओं में भारी खुशी देखी जा रही है. कार्यकर्ता ढोल नगाड़े बजाकर भी खुशी मना रहे हैं. कौन जीते कौन हारे:- अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से- जीते- जदयू के डॉ जितेंद्र कुमार 40708 वोट से, हारे- राजद के रवि रंजन कुमार बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र से जीते- बीजेपी के डॉ सुनील कुमार 29168 वोट से ,हारे कांग्रेस के उमैर खान राजगीर विधानसभा क्षेत्र से जीते- जदयू के कौशल किशोर 55428 वोट से, हारे सीपीआई के विश्वनाथ चौधरी इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से जीते- जदयू के रुहैल रंजन 32239 वोट से, हारे राजद के राकेश कुमार रौशन हिलसा विधानसभा क्षेत्र से जीते- जदयू के कृष्ण मुरारी शरण 16012 वोट से, हारे राजद के अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव नालंदा विधानसभा क्षेत्र से जीते- जदयू के श्रवण कुमार 33008 वोट से, हारे कांग्रेस के कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया हरनौत विधानसभा क्षेत्र से जीते- जदयू के हरि नारायण सिंह 48335 वोट से, हारे कांग्रेस के अरुण कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

